पति ने घर से निकाला, मायके वालों ने नवविवाहिता ने प्रेमी के घर बैठाया
Moradabad: अगवानपुर के एक मोहल्ले में दुल्हन ने शादी के छठे दिन बाद ही बच्चे को जन्म दे दिया। इससे गुस्साए पति ने महिला को घर से निकाल दिया। इसके बाद दुल्हन के परिजनों ने नवजात व उसे प्रेमी के घर ले जाकर बैठा दिया। प्रेमी के इनकार करने पर हंगामा हो गया। देर शाम पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
अगवानपुर के एक मोहल्ला में रहने वाली युवती व पड़ोसी युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों अक्सर मिलते थे। इस बीच युवती के परिजनों ने उसकी शादी दूसरे युवक से तय कर दी। बुधवार को मुरादाबाद की जामा मस्जिद क्षेत्र के एक मोहल्ले से उसकी बरता आई थी। शनिवार को चौथी के बाद युवती को विदा कर दिया। रविवार को ससुराल में युवती ने बेटी को जन्म दे दिया। इससे पति समेत व ससुराल वाले हैरान रह गए।
ससुराल वालों ने उसके मायके में फोन कर दुल्हन की मां और चाची को अपने यहां बुला लिया। उन्होंने युवती और उसकी नवजात बेटी को उनके हवाले कर दिया। इसके बाद युवती नवजात को लेकर अपने घर आ गई। इससे मोहल्ले में हंगामा हो गया। पंचायत में कुछ लोगों ने युवती के प्रेमी से बात की और नवजात व युवती को अपने घर रखने को कहा। इस पर युवती का प्रेमी राजी नहीं हुआ तो मोहल्ले के लोगों की मदद से परिवार वाले दोनों को प्रेमी के घर ले गए। इससे और विवाद बढ़ गया। आरोप है कि प्रेमी पक्ष के लोगों ने उस पर ईंट पत्थर फेंके। लेकिन, परिवार के लोग नहीं माने।
मायके वालों ने युवती को प्रेमी के मकान में ले जाकर बैठा दिया, जबकि प्रेमी व उसके घर वाले भाग गए। युवती की मां ने प्रेमी सहित उसके घर वालों के खिलाफ पुलिस चौकी में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि नगर की एक महिला ने शिकायती पत्र दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।