मुरादाबाद ताड़ीखाना स्थित जीएमडी रोड पर दर्जी कस्टमाइज्ड टेलरिंग शॉप का मंगलवार को सांसर रूचि वीरा ने फीता काटकर शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि के रूप में सपा सांसद रुचि वीरा ने शॉप का फीता काटकर शुभारंभ किया है। वहीं उनके साथ सपा के कई कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे।
आपको बता दें कि शॉप के संचालक सचिन कश्यप एवं सनी कश्यप आपके लिए शेरवानी कोट, पैंट, कुर्ता पायजामा, शादियों के सीजन में पगड़ी, स्टॉल व मोतियों की माला, बहुत मुनासिब दामों में लाए हैं। इस शॉप पर आने वाले ग्राहकों को पैंट शर्ट के कपड़ा लेने पर सिलाई फ्री की सुविधा दी जाएगी।
इस मौके पर सीताराम कश्यप श्याम बाबू, बबलू राजपूत, रोहताश कश्यप, खुशबू राजपूत, कुलदीप तुरैहा एडवोकेट, तुषार पाठक, सुमित सागर आदि परिवार के लोग शामिल रहे। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में सांसद रुचि वीरा के साथ कई कार्यकर्ता कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे