ट्यूशन पढ़ने गए छात्र की हाईटेंशन लाइन की चपेट मे आने से मौत

आठवीं के छात्र की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Moradabad, Manoj Kashyap: उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के थाना नागफनी क्षेत्र के चारखंबा रोड पर ट्यूशन पढ़ने गए छात्र की करंट लगने से मौत हो गई। छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। अचेत अवस्था में परिवार वाले छात्र को इलाज के लिए अस्पताल लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक छात्र का फाइल फोटो

मुरादाबाद के थाना नागफणी क्षेत्र में चारखंबा रोड पर सोनू चौहान किराए के मकान में कोचिंग सेंटर चलते हैं। यहां उनके पास एक बैच में 15-20 बच्चे पढ़ने आते हैं। रविवार को उन्होंने कक्षा 8th के बैच को दोपहर में बुलाया था। बरवलान मोहल्ला निवासी लक्ष्य यादव कक्षा 8 का छात्र था। उसका सोमवार को पेपर था इसी तरह कुछ अन्य छात्रों का भी सोमवार को ही पेपर था।

शिक्षक सोनू चौहान ने बताया कि इन छात्रों को पढ़ने के लिए रविवार को उन्होंने दोपहर 2:00 बजे बुलाया था लेकिन यह छात्र उनके आने और निर्धारित समय से काफी पहले आ गए थे और छत पर क्रिकेट खेल रहे थे इसी दौरान गेंद दूसरी दिशा में चली गई जहां बिजली के हाईटेंशन तार निकले हुए थे। लक्ष्य यादव इस गेंद को उठाने गया था जहां उसके साथ यह हादसा हो गया। वह अभी 14 वर्ष का था। शिक्षक सोनू चौहान ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वह कोचिंग सेंटर पहुंचे, लेकिन तब तक लक्ष्य यादव की हालत काफी खराब हो चुकी थी।

मृतक छात्र के घर जुटी भीड़।

शिक्षक ने तत्काल छात्र के परिवार वालों को सूचना दी और जिला अस्पताल में इलाज के लिए ले गए। यहां डॉक्टरों ने लक्ष्य यादव को मृत घोषित कर दिया। उधर मृतक छात्र के पिता सतीश यादव उर्फ भोलू ने बताया कि उनके परिवार में पत्नी रजनी और दो पुत्र हैं। इसमें मृतक लक्ष्य यादव बड़ा था। जबकि छोटा बेटा शिब्बू है। सतीश यादव बुद्धि विहार में प्राइवेट नौकरी करते हैं। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है उधर पीड़ित परिवारजन की नाराजगी को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस बल भी अस्पताल में पहुंच गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *