Moradabad News : एसटीएफ की टीम ने यूपी के मुरादाबाद जनपद के मझोला थाना क्षेत्र में एक लग्जरी कार से तीन गांजा तस्करों को दबोचने में सफलता हासिल की है। कार से एक करोड़ का गांजा बरामद किया गया है। एसटीएफ द्वारा दबोचे गए गांजा तस्कर मुरादाबाद और बरेली जनपद के रहने वाले हैं। तस्करों ने बताया कि उड़ीसा के कटक से लाकर पूरे मंडल में महंगे दामों पर गांजे को बेचा जाता है। एसटीएफ इनके साथियों की तलाश में मुरादाबाद, अमरोहा लेकर से बरेली तक छापेमारी कर रही है।
बताया जाता है कि एसटीएफ के सीओ अब्दुल कादिर के नेतृत्व में टीम ने थाना मझोला क्षेत्र के पैपटपुरा इलाके से एक लग्जरी कार को चेकिंग के लिए रोका। पुलिस को देखते ही तीनों युवक सकपका गए। संदेह होने पर टीम ने कार की तलाशी तो कार से करीब एक क्विटल गांजा बरामद किया गया। गांजा मिलते ही पुलिस ने तीनों युवकों को दबोच लिया। गिरफ्तार गांजा तस्कारों ने अपने नाम जुल्फिकाकर अली निवासी फैजनगर बरेली, नरेंद्र कुमार निवासी भोगपुर मिठौनी थाना मझोला व नितिन कुमार निवासी रामेश्वर कालोनी थाना मझोला बताए।
तीनों ने स्वीकार किया कि बरामद गांजा को उड़ीसा के कटक से दीपक नामक व्यक्ति से खरीदकर लाए हैं। 27 जनवरी को इसे खरीदकर लाए थे। तस्करों ने बताया कि 40 किलो कमरूद्दीन निवासी अमरोहा देहात, 10 किलो अरुण कुमार निवासी आदर्श कालोनी को बेच भी दिया है। एसटीएफ की टीम ने पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है।