एसएसपी हेमराज मीना व अन्य अधिकारियों ने दरोगा मतीन अहमद के जनाजे को दिया कंधा

दबिश में गए दरोगा मतीन अहमद की मंगलवार को बिलारी क्षेत्र में हार्ट अटैक से हो गई थी मौत

Moradabad, Manoj Kashyap: बिलारी थाने में तैनात दरोगा मतीन अहमद (47) की क्षेत्र के गांव खाबरी अव्वल में जनसुनवाई के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मंगलवार को मौत हो गई थी। बुधवार को पुलिस लाइन में एसएसपी व अन्य अधिकारियों ने दरोगा के जनाजे को कंधा दिया। अन्य पुलिसकर्मियों ने भी उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। मेरठ जनपद के कस्बा फलावदा के मूल निवासी मतीन अहमद 1998 में यूपी पुलिस में सिपाही के तौर पर भर्ती हुए। दरोगा की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

वर्ष 2013 में विभागीय पदोन्नति प्रक्रिया के दौरान वह दरोगा बन गए। बीते कई वर्षों से उनकी तैनाती मुरादाबाद जनपद के अलग अलग थानों में रही। एक मार्च 2024 को थाना नागफनी से उनका तबादला बिलारी हो गया था। मंगलवार सुबह दस बजे थाना प्रभारी अपने हल्के के खाबरी अव्वल गांव में दो पक्षों में हुए विवाद की जांच करने पहुंचे थे। दरोगा के साथ विभागीय चालक संजय सिंह के अलावा सिपाही सचिन सैनी और नितिन कुमार भी गए थे। जैसे ही वह गाड़ी से उतरकर खाबरी अव्वल गांव में एक गली से गुजर रहे थे। तभी अचानक वह लड़खड़ा कर गिर गए और बेहोश हो गए। साथी सिपाहियों ने दरोगा को संभाला और तत्काल उपचार के लिए सीएचसी बिलारी लेकर आए।

सीएचसी में चिकित्सक ने देखते ही दरोगा को मृत घोषित कर दिया। दरोगा की हार्ट अटैक से मौत हो जाने की खबर पर थाना प्रभारी आरपी सिंह, निरीक्षक अपराध राजेश यादव समेत अनेक दरोगा और सिपाही सीएचसी पहुंच गए। दरोगा का परिवार मुरादाबाद रह रहा है। पुलिस की सूचना पर मृतक दरोगा की पत्नी और अन्य रिश्तेदार भी बिलारी के सरकारी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने दरोगा के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दरोगा मतीन अहमद की पत्नी फौजिया उर्फ रुकैया, बेटी सिदरा (13) और नमरा (11), बेटा यासिर (9) वर्ष और शोएब (3) का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। कुछ समय से दरोगा की पत्नी और बच्चे मुरादाबाद में किराये के मकान में रह रहे हैं बिलारी पुलिस ने दरोगा की पत्नी को यह खबर दी थी कि मतीन अहमद की अचानक तबियत बिगड़ गई है और उनका बिलारी के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *