श्रीहनुमंत कथा आज से, महाकालेश्वर धाम से भव्य रूप से निकली कलश यात्रा

बागेश्वर धाम बाबा पं.धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा एवं दिव्य दरबार के चार दिवसीय कार्यक्रम का कलश यात्रा से शुभारंभ

Moradabad, Yogendra Yogi: श्रीराम बालाजी धाम बाबा नीम करोरी आश्रम ट्रस्ट के तत्वाधान में हो रही हनुमंत कथा एवं दिव्य दरबार के चार दिवसीय कार्यक्रम के से पूर्व रविवार को महाकालेश्वर धाम नया मुरादाबाद से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें मुख्य यजमान विनीत कुमार गुप्ता लोहिया, विभोर कुमार गुप्ता लोहिया, अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा के द्वारा कलश यात्रा का शुभारंभ जय श्रीराम, जय हनुमान, जय बागेश्वर धाम के उद्घोष के साथ किया गया।

कलश यात्रा में 1251 महिलाएं सिर पर कलश लेकर पीत वस्त्रों में सम्मिलित हुईं। जिनके साथ काफी संख्या में हनुमान भक्त भी उपस्थित रहे कथा स्थल तक बड़ी संख्या में मंदिर से कथा स्थल तक काफी संख्या में भक्तों का सैलाव उमड़ा। जिसमें बैंड-बाजा, डीजे एवं घोड़ा बग्गी भी शामिल रहीं। जिसमें आकर्षण की भूमिका में रहे ढोल नगाड़े ने तो समा ही बांध दिया। कलश यात्रा में शामिल महिलाएं सन्यासी बाबा की जय-जयकार करते हुए कथा स्थल पर पहुंचीं और सभी ने अपने-अपने कलशों को कथा स्थल पर स्थापित किया।

सभी राम भक्तों ने हनुमान चालीसा का पाठ कर कथा स्थल को राममय कर दिया। इसके पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया। इस अवसर पर विनीत कुमार लोहिया ने उपस्थित सभी जन समूह का आभार व्यक्त किया और आगामी कार्यक्रम में अपनी अहम भूमिका निभाकर राम की भक्ति में डूबने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबा बागेश्वर धाम सरकार 18 मार्च को मुरादाबाद में पहुंचेंगे और दोपहर 2:00 बजे के बाद हनुमंत कथा का शुभारंभ कथा व्यास पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी पीठाधीश्वर श्री बागेश्वर धाम सरकार के मुखारविंद से शुरू होगा।

इसके बाद 19 मार्च को सुबह 9:00 बजे से कार्यक्रम का शुभारंभ दिव्य दरबार के साथ होगा। उसके पश्चात दोपहर 2:00 बजे से भव्य हनुमंत कथा का आयोजन शुरू होगा सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए पूरा प्रांगण भक्ति में तल्लीन हो गया और उपस्थित सभी जन समूह ने दोनों हाथ उठाकर भगवान श्रीराम का जयघोष किया। इस मौके पर अंकुर अग्रवाल, अजय गुप्ता, राजीव अग्रवाल, करन सिंह, राजेश रस्तोगी, शुभम भारद्वाज, सचिन अग्रवाल, राजकुमार शर्मा, विनोद राय, नवनीत शर्मा, दिनेश सिसोदिया, शैलेंद्र प्रकाश गुप्ता, विनोद राय, देवेंद्र, ज्ञानेंद्र देव शर्मा, हरि गोपाल शर्मा, पंकज सक्सेना, विपिन कुमार, गौरव अग्रवाल, विनीत गुप्ता, आचार्य दीपक कृष्ण शास्त्री, राजेश श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *