सपा का मौजूदा सांसद एसटी हसन पर दांव, भाजपा से सर्वेश को कमल निशान

बसपा इरफान सैफी को घोषित कर चुकी है उम्मीदवार, सभी उम्मीदवारों के समर्थकों में जबरदस्त उत्साह

Lok Sabha Election 2024 समाजवादी पार्टी ने मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र से एक बार फिर मौजूदा सांसद डॉ.एसटी हसन पर दांव लगाया है। जबकि भारतीय जनता पार्टी ने देर शाम कुंवर सर्वेश के नाम पर अपनी मुहर लगा दी। भाजपा से कुंवर सर्वेश सिंह को कमल का निशान मिला है। जबकि बहुजन समाज पार्टी ने इरफान सैफी को उम्मीदवार बनाया है।

भारतीय जनता पार्टी का टिकट मिलने के बाद दिल्ली से मुरादाबाद पहुंचने पर पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह का समर्थकों ने स्वागत किया। दिल्ली हाईवे पर पाकबड़ा व आसपास के जगहों पर उनका स्वागत कर होली की शुभकामना दी गई। वहीं पूर्व सांसद ने भी समर्थकों को केंद्र में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए लोकसभा चुनाव में जीत के लिए जुटने का आह्वान किया।

टिकट की रेस में मजबूत दावेदार माने जा रहे पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह तीन दिन पहले दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से अपने विधायक पुत्र के साथ मिले थे। इसमें उन्होंने लोकसभा चुनाव पर भी चर्चा की थी। वहीं टिकट की रेस में पूर्व राज्यसभा सांसद जफर इस्लाम, अभिनेत्री व रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा और वालीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का नाम भी खूब उछला। लेकिन कुंवर सर्वेश बाजी मारने में कामयाब रहे।

सपा ने भी मौजूदा सांसद डॉ.एसटी हसन को चुनाव मैदान में उतारा है। जबकि कांठ विधायक कमाल अख्तर को प्रबल दावेदार माना जा रहा था। लेकिन, पार्टी हाईकमान ने एक बार फिर सपा सांसद डॉ.एसटी हसन पर ही दांव लगाया है। यही नहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने इरफान सैफी को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है। होली से सपा, भाजपा और बसपा के उम्मीदवारों के ऐलान से प्रत्याशी समर्थकों में गजब का उत्साह है। सभी अपने-अपने उम्मीदवार की जीत का दावा कर रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *