छह फरवरी को है महिला की भतीजी की शादी, मायके में भात नोत कर लौट रही थी महिला
Moradabad, Manoj Kashyap: तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार महिला और उसके ननद के पति की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद राहगीरों ने ट्रक को रोक लिया। लेकिन, चालक मौका पाकर कंटेकर को छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कंटेनर को अपने कब्जे में ले लिया। महिला और उसके ननदोई की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
रामपुर जिले के थाना टांडा के गांव होसपुर निवासी कृष्णा पत्नी पप्पू उर्फ प्रेमपाल (38 वर्ष) अपने ननदोई विवेक उर्फ बंटी पुत्र हरीकरन (35 वर्ष) निवासी ग्राम नाखूनका थाना डिलारी जिला मुरादाबाद हाल निवासी चैती वाले मंदिर के पास काशीपुर जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड के साथ अपने मायके ग्राम मौढ़ा तेइय्या में भात नोतने के लिए आए थे। साथ में दूसरी बाइक से महिला का जेठ सरजीत सिंह और बच्चे भी आए थे।
सरजीत की बेटी की छह फरवरी को शादी है। लिहाजा सभी लोग दोनों बाइकों से महिला के मायके से वापस अपने घर को जा रहे थे। मौढ़ा तेइय्या से निकल कर जैसे अगवानपुर बाईपास पर ही गांगन पुल के पास पहुंचे थे। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने महिला एवं उसके ननदोई की बाइक को रौंद दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। साथ में जा रहे जेठ सरजीत ने देखा तो उसकी चीख निकल पड़ी। बाइक रोक कर ट्रक लेकर भाग रहे ट्रक को पकड़ लिया।
सरजीत ने महिला के मायके वालों को सूचना दी। सूचना पाते ही महिला के मायके वाले तुरंत मौके पर पहुंच गए। दोनों को सड़क पर पड़ा देख सभी के होश उड़ गए। पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची। ट्रक को अपने कब्जे में लेकर दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विवेक के दो बेटी एवं एक बेटा है। परिजनों को सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। थाने पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। थाने में परिजन रोते-रोते बेसुध हो गये।