नोटिस के बाद भी दिल्ली रोड पर धड़ल्ले से चल रहा है स्पा ,मसाज पार्लर

मुरादाबाद, संसार टुडे। पुलिस और प्रशासन की ओर से जारी किए गए नोटिस का कुछ स्पा एवं मसाज पार्लर संचालकों को डर नहीं है। बंदी के नोटिस के बाद भी दिल्ली रोड पर धड़ल्ले से स्पा, मसाज सेंटर चल रहे हैं।

प्रशासन द्वारा दिए गए नोटिस की दिल्ली रोड पर अभी भी कुछ स्पा, मसाज पार्लर संचालक अनदेखी कर रहे हैं। दिल्ली रोड पर धड़ल्ले से स्पा ,मसाज पार्लर चल रहे हैं। स्पा, मसाज की आड़ में यहां वेश्यावर्त्ति का धंधा कराए जाने का आरोप क्षेत्रवासी लगाते रहे हैं।

सूत्रों की माने तो स्पा, मसाज पार्लर पर कुछ पुलिस, सफेदपोश और झोलाछाप पत्रकार मेहरबान हैं। आपको बता दें कि शिवसेना के प्रदर्शन के बाद सिविल लाइसं थाना क्षेत्र में संचालित किए जा रहे सभी स्पा, मसाज पार्लरों पर ताले लटके हैं।

लोकोशेड स्थित साईं हॉस्पिटल गेट नंबर 3 के सामने गैलेक्सी स्पा पार्लर, वहीं दूसरा स्पा धर्म कांटा स्थित चौहान सिक्योरिटी स्थित क्रिस्टल के नाम से, वहीं तीसरा और चौथा स्पा पार्लर कुंदन पेट्रोल पंप के ठीक पीछे संचालित किया जा रहा है। स्थानीय लोगों के विरोध के बावजूद पुलिस संरक्षण में इन स्पा, मसाज सेंटरों का संचालन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *