Moradabad, Manoj Kashyap: श्याम प्रेमियों के लिए शहर में श्याम संकीर्तन का पावन उत्सव मनाया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर बाबा श्याम का गुणगान किया।
आपको बता दें श्री श्याम सेवा समिति के तत्वाधान में श्री श्याम फाल्गुन उत्सव का आयोजन बुद्ध बाजार स्थित सांवलदास की धर्मशाला में किया गया। कार्यक्रम का शुभ-आरम्भ बाबा की ज्योत प्रज्वलित कर मुधुर भजनों से किया गया। भजन गायिका दिव्या शर्मा ने बाबा के भजन होली खेल रहे नन्दलाल, जरी की पगड़ी बाँधे, मोह पे चढ़ गयो तेरो रंग रंग आदि से वातावरण भक्तिमय हो गया।
सभी भक्त संकीर्तन का आनन्द लेते व गजब मेरे खाटूवाले, मैं लाइला खाटूवाल का जैसे भजनो पर झूमते गाते नजर आए। विशेष फूलों से सज रहे बाबा सँग फूलो की होली खेलने के बाद बाबा को छप्पन भोग लगाया एवं आरती के उपरान्त भण्डारे का आयोजन किया गया। इस उत्सव में रोहित अग्रवाल, राजकुमार शर्मा, अमिताभ, उमेश, राजीव, आयुष, प्रशान्त, आशीष प्रियांक, जय प्रकाश, कपिल, विपिन, अर्पित, गौरव,अंकित,अनिल, रिंकू, शान्तनु आदि का सहयोग रहा।