श्रीहनुमान चालीस के सामूहिक पाठ और हनुमान जी आरती करके दिया श्रीहनुमंत कथा को विश्राम
पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बोले- हमारे वैज्ञानिक मंगल पर जीवन खोज रहे और हम जीवन में मंगल
हिंदू राष्ट्र के लिए जातिवाद से निकलकर एकजुट हो जाओ, घरों पर करें हनुमान चालीस का पाठ
Moradabad, Yogendra Yogi: दिल्ली रोड पर नया मुरादाबाद के सेक्टर-6 में चल रही तीन दिवसीय श्रीहनुमंत कथा को श्रीहनुमान चालीस के सामूहिक पाठ और बाला जी की आरती के बाद विराम दिया गया। कथा वाचक श्रीबागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने लाखों की संख्या में आए रामभक्तों से आह्वान किया कि हिंदू राष्ट्र के लिए सभी जातिवाद से निकलकर एक हो जाओ। हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए घरों पर जाकर संकल्प लेकर 21-21 बार या 108 बार श्रीहनुमान चालीस का पाठ करें।
धर्म विरोधियों की ठठरी बंध जाए बस यही कामना
धीरेंद्र शास्त्री ने भक्तों से कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र बन जाए और धर्म विरोधियों की ठठरी बंध जाए। बस यही हमारा सपना है। बोले- साधु बनना बहुत कठिन है। सबसे नजरें बचाकर जीना पड़ता है, बड़ी सावधानी से बोलना पड़ता है। बड़ी सावधानी से चलना पड़ता है। हमें इस्लाम, ईसाइयत से नहीं बल्कि दोगले सनातनियों से नफरत है। हम किसी भी धर्म के विरोधी नहीं है। यदि हमारे धर्म पर घात हुआ तो हम प्रतिघात जरूर करेंगे।
ईश्वर एक है इसे बताने को पैदा हो गए कई ईश्वर
कथा वाचक बोले- ईश्वर एक हैं इस बात को बताने के लिए कई ईश्वर पैदा हो गए। उन्होंने कहा किक व्यग्ंयकार हरिशंकर परसाई कहते थे कि भारत के लोग जब पूजा करते हैं जब वह मर जाता है। जीते जी उसे पानी तक नहीं पिलाते। जीते जी पिता को पानी नहीं पिलाते, जबकि मरने के बाद श्राद्ध और पूजा करते हैं। तुम्हें दुनिया के चक्कर में पड़ने की जरूरत नहीं है। हिंदू हूं और हिंदुत्व की बात ककरूंगा। सनातन के लिए जिएंगे और मरेंगे।
हनुमान जी की शरण में आए हो तो आज से तुम्हारी सारी समस्याएं बाला जी की
पं.धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि धर्म को बदनाम करने वालों को वह नहीं छोड़ेंगे। सनातनी जातिवाद को मिटाकर सब एकजुट हो जाओ तो भारत को हिंदू राष्ट्र बनने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ करने और माथे पर तिलक लगाने के लिए कहा। बोले- बागेश्वर धाम आना शुरू कर दो आज से तुम्हारी सारी समस्याएं बाला जी की हैं। श्री हनुमान जी मंगल करने वाले और अमंगल को हरने वाले हैं। असंतुष्टि दुख है और संतुष्टि सुख। संतुष्टि पाने को हनुमान जी के पास तो आना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कैसी विडंबना है कि हमारे वैज्ञानिक मंगल पर जीवन की खोज कर रहे हैं और हम लोग सांसारिक मोहमाया में पड़ कर जीवन में मंगल खोज रहे हैं। हनुमान जी महाराज कुमति का निवारण करने वाले हैं। अमंगल दूर करने का एक उपाय, हनुमान जी के चरित्र को जीवन में उतारों तो मंगल होगा। उनका तो जन्म ही मंगल को हुआ है और उन्हें इसीलिए मंगल मूर्ति भी कहते हैं।
हनुमान बलवान है, हनुमान जी भगवान हैं
महाराज ने रामभक्तों से कहा कि इतनी तेज जयकारा लगाएं कि संभल जिले के हरिहर मंदिर तक आवाज पहुंच जाए। उन्होंने कहा कि राम से बड़ा राम का नाम है। जिसे भगवान भी मारने का प्रण ले लें तो उसे बचाने का काम भी हनुमान जी महराज ही कर सकते हैं। जो भगवान का भक्त होता है उसे सर्वत्र परमात्मा दिखाई देता है।
हंसा करो, हंसाया करो, बागेश्वर धाम तुम्हारे बाप का घर है आया-जाया करो
श्रीहनुमंत कथा को विराम देने से पूर्व पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि अगर बजरंग बली ने चाहा तो वह हिंदुओं को जगाने फिर माधव नगर आएंगे। मुरादाबाद को माधव नगर का नाम दिलाने और संभल के हरिहर मंदिर में पूजा शुरू कराने के लिए सभी से आगे आने की अपील की। बोले- तुम भी हमारा परिवार हो गए हो, आजन्म हम तुम्हारा पीछा नहीं छोड़ेंगे। जहां-जहां कीर्तन होता प्रभू राम का, लगता है पहरा वहां वीर हनुमान का। इसके बाद श्रीहनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ और आरती से श्रीहनुमंत कथा को विश्राम दिया गया।
श्रीहनुमंत कथा के आयोजन में इनका रहा योगदान
बुधवार को मुख्य यजमान विनीत कुमार गुप्ता लोहिया, बिभोर कुमार गुप्ता लोहिया, विपिन कुमार गुप्ता लोहिया, विनय कुमार गुप्ता लोहिया परिवार सहित एवं श्रीराम बालाजी धाम बाबा नीव करोरी आश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा एवं सभी पदाधिकारी आरती में उपस्थित रहे । इस दौरान अवधेश लोहिया, कुमकुम गुप्ता, नयन तारा गुप्ता, शिखा गुप्ता, भारती गुप्ता, अनुभव लोहिया, अनमोल लोहिया, आकर्ष लोहिया, विवेक शर्मा, शुभम भारद्वाज, राम रतन शर्मा, राजेश सक्सेना, गौरव अग्रवाल, पंकज सक्सेना, विनोद राय, परिश सक्सेना, शैलेंद्र प्रकाश गुप्ता, विनीत गुप्ता, राकेश अग्रवाल व अजय नारंग आदि मौजूद रहे।