मुरादाबाद सिविल लाइंस रेलवे चौकी बीएसएनएल ऑफिस स्थित मनोहर श्री शिव मन्दिर में कॉलोनी वासियों के सहयोग से मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की गई है। जानकारी देते हुए कमेटी के सदस्य महेश कुमार ने बताया गया है कि मनोहर श्री शिव मंदिर में बजरंगबली श्री हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा बुधवार को की गई है। जहां इस मंदिर में आने वाले सभी भक्त जल्द अब पूजा अर्चना करेंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से महेश कुमार, गोकुलानंद जोशी, शेखर कुमार, अवधेश शर्मा, राकेश कुमार, राजेंद्र शर्मा, बीके वरिष्ठ, सुरेश कुमार आदि कमेटी के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।
मनोहर श्री शिव मंदिर में हुई श्री हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा
