मुरादाबाद में शनिवार को सिविल लाइन स्थित चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में नई शिक्षा नीति पर मंथन करने के साथ ही शैक्षणिक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि, हमारी सरकार से मांग है कि सरकार हम पर जबरन चीजें न थोपे और सरकार नई शिक्षा नीति को लागू कराना चाहती है तो इसके लिए शिक्षकों की रायशुमारी से माहौल तैयार हो, ताकि खुले विचार से इसका क्रियान्वयन किया जा सके।
संघ के जिलाध्यक्ष ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि फिलहाल सरकार का रवैया ऐसा है कि सरकार टीचर्स पर अपनी चीजों को थोप रही है। उन्हें साथ लेकर नहीं चल रही है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर शिक्षकों की जो भी समस्याएं और चिंताएं हैं उनसे प्रदेश महामंत्री को अवगत करा दिया गया है। इन समस्याओं को शिक्षक एमएलसी द्वारा सदन में भी रखा जाएगा। वहीं इस बैठक में उन स्कूलों के प्रधानाचार्यों को भी सम्मानित किया गया, जिन स्कूलों के बच्चों ने मैरिट में जगह हासिल की थी।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व सदस्य विधान परिषद चेतनारायण सिंह, प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी मेजर डॉक्टर देवेंद्र सिंह, महामंत्री पूर्व सदस्य विधान परिषद रामबाबू शास्त्री, संरक्षक राज बहादुर सिंह चंदेल, जिला अध्यक्ष डॉ. पुष्पेंद्र सिंह, जिला मंत्री शमशाद हुसैन, जिला संगठन मंत्री नरेंद्र सिंह, जिला कोषाध्यक्ष हरेंद्र सिंह यादव, जिला आय व्यय निरीक्षक जाबिर हुसैन आदि बड़ी संख्या में शिक्षक व शिक्षिकाएं की मौजूदगी रही।