सपा के एसटी हसन के नामांकन कराने के बाद बदला प्रत्याशी, रुचिवीरा को टिकट दिए जाने की चर्चा
Lok Sabha Election 2024 भाजपा से कुंवर सर्वेश सिंह और बहुजन समाज पार्टी से इरफान सैफी ने नामांकन कराया है। समाजवादी पार्टी से डॉ.एसटी हसन ने भी नामांकन कराया, लेकिन उनके नामांकन कराए जाने के बाद मुरादाबाद लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी बदले जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। रूचिवीरा को सपा से टिकट दिए जाने की चर्चा है।
भारतीय जनता पार्टी से पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह ने मंगलवार को अपना नामांकन कराया। इस दौरान उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, महापौर विनोद अग्रवाल आदि मौजूद रहे। कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को नामांकन कार्य 11 बजे शुरू हुआ। नामांकन को लेकर जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय कक्ष के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कलेक्ट्रेट भवन के चारों ओर बैरिकेड लगाए गए हैं। इस बीच भाजपा प्रत्याशी ने प्रदेश अध्यक्ष के साथ पहुंचकर अपना नामांकन किया। उनके साथ नगर विधायक रितेश गुप्ता, पूर्व विधायक राजेश कुमार चुन्नू, विधान परिषद सदस्य गोपाल अंजान, डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त, महापौर विनोद अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष आकाश पाल, महानगर अध्यक्ष संजय शर्मा आदि मौजूद रहे।
मुरादाबाद लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करने मंगलवार को बसपा प्रत्याशी इरफान सैफी भी जिला मुख्यालय पहुंचे। जिलाध्यक्ष डा. सुनील आजाद, मंडल कोआर्डिनेटर रणविजय सिंह आदि की मौजूदगी में इरफान सैफी ने बसपा से अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया। वहीं नाटकीय क्रम में समाजवादी पार्टी से मौजूदा सांसद डॉ.एसटी हसन ने भी नामांकन कराया। उनके नामांकन कराने के बाद से प्रत्याशी बदले जाने की अटकले राजनीतिक गलियारों में तैरने लगीं। अब रुचिवीरा को मुरादाबाद सीट से सपा प्रत्याशी बनाए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि एसटी हसन के नामांकन के दौरान उनके साथ देहात विधायक नासिर कुरैशी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद, सपा जिलाध्यक्ष डीपी यादव आदि मौजूद रहे। बता दें कि डा. हसन ने 2019 में मुरादाबाद सीट से भाजपा प्रत्याशी पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह को हराकर चुनाव जीता था।