Lok Sabha Election 2024 आखिरी दिन समाजवादी पार्टी से रूचि वीरा ने कराया नामांकन

पार्टी कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर, सपा के परंपरागत वोटों के साथ विपक्षी खेमे में सेंध की तैयारी

Lok Sabha Election 2024 समाजवादी पार्टी ने मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बदल दिया है। डॉ.एसटी हसन की जगह बिजनौर की रूचि वीरा को पार्टी प्रत्याशी घोषित किया है। रूचि वीरा ने पार्टी हाईकमान से हरी झंडी मिलते ही बुधवार को आखिरी दिन अपना नामांकन कराया। उनके नामांकन कराए जाने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर है।

समाजवादी पार्टी से मुरादाबाद लोकसभा – 6 से प्रत्याशी रूचि वीरा ने बुधवार को मुरादाबाद जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर नामांकन कराया। रूचि वीरा के नामांकन कराए जाने से सपाइयों में हर्ष की लहर है। नामांकन कराए जाने के बाद सपा प्रत्याशी रूचि वीरा ने बताया कि पहले एसटी हसन को प्रत्याशी बनाया गया था उनसे टिकट वापस लेकर अब उन्हें उम्मीदवार बनाया है। मंगलवार को पार्टी के सिंबल पर डॉ.एसटी हसन ने अपना नामांकन कराया था।

डॉ.एसटी हसन के मौजूदा सांसद होने के बावजूद उनका टिकट काटकर सपा ने बड़ा दाव खेला है। पार्टी नीतिकारों का मानना है कि सपा का परंपरागत वोट तो उनका है ही, लेकिन एक बड़ा वर्ग ऐसा भी है जो विपक्षी उम्मीदवारों से खासा नाराज है। इसका भी सपा प्रत्याशी रूचि वीरा को फायदा मिलेगा। फिलहाल रूचि वीरा का टिकट फाइनल होने के बाद पार्टी कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में जुट गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *