मुरादाबाद, संसार टुडे। अगले साल होने वाले लोक सभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है, समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव सहित लोहिया वाहिनी के कई पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। इससे पार्टी पदाधिकारी भी असमंजस की स्थिति में हैं।
बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ताओं के द्वारा इस्तीफा दिए जाने की जानकारी जब समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेताओं को लगी तो पार्टी में हड़कंप मच गया। मुरादाबाद में मीडिया से रूबरू होते हुए समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव प्रो. मोहम्मद तल्हा खान ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने समाजवादी पार्टी के समस्त पद एवं सक्रिय सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं।
पार्टी में अनुशासनहीनता को बताया जिम्मेदार
राष्ट्रीय सचिव प्रो. मोहम्मद तल्हा खान ने कहा कि इस्तीफे का कारण पार्टी में अनुशासनहीनता है, जहां पर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं विधायक सांसदों के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने वाले कार्यकर्ताओं के खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई न किया जाना है। जनपद मुरादाबाद में गुटबंदी चरम पर है।
इन पदाधिकारियों ने भी छोड़ी जिम्मेदारी
राष्ट्रीय सचिव प्रो. मोहम्मद तल्हा खान ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि उनके साथ ही नेम सिंह बहेलिया राष्ट्रीय सचिव समाजवादी लोहिया वाहिनी, इंजीनियर नवदीप सिंह जिलाध्यक्ष समाजवादी यूथ ब्रिगेड, विवेक गंगवार, आईटी सेल प्रभारी, आदित्य यादव पार्षद प्रत्याशी, अंकित सपरा, राम रतन, इंजीनियर विनीत जाटव, मेहफ़ूज़ आलम, जीशान सैफी, मोहम्मद नाईम, मोहम्मद इकराम, इंजीनियर विकास गौतम आदि ने भी अपने पदों एवं सदयस्ता से इस्तीफ़ा दिया है।