Moradabad, Manoj Kashyap: उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भले ही महिलाओं के अधिकारों की रक्षा को लेकर भले ही नए-नए कानून बना रहे हैं। लेकिन, महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों में कोई कमी नहीं आई है। शनिवार को पीड़िता ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। साथ ही चेताया है कि यदि न्याय नहीं मिला तो 24 जनवरी को वह आत्महत्या कर लेगी।
मुरादाबाद देहात थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर एसएससी हेमराज मीना को शिकायती पत्र दिया। प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि बाबू नाम का युवक उसे शादी का झांसा देकर लगभग एक साल उसके साथ बलात्कार करता रहा, जब पीड़िता ने शादी के लिए उससे कहा तो आरोपी युवक ने शादी इनकार कर दिया। पीड़िता न्याय के लिए लगातार धक्के खा रही है। पीड़िता का आरोप है कि उसकी शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
पीड़िता का आरोप है कि जब वह थाने पर शिकायत करने गई तो पुलिस ने उसकी कोई सुनवाई नहीं करी। इससे साफ जाहिर है मुरादाबाद पुलिस कैसे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दावों वादों की हवा निकाल रही है। अब देखना होगा कि इस पीड़िता को न्याय मिलता है या नहीं, पीड़िता का कहना है कि अगर 26 तारीख तक मुझे न्याय नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।