Moradabad, Manoj kKashyap: मुरादाबाद में शनिवार को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मुरादाबाद पहुंची थी जिसका कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हजारों की संख्या में पहुंचकर यात्रा का स्वागत किया। इसी दौरान राहुल गांधी की यह यात्रा अपने निर्धारित रूट से चलती हुई निकल रही थी।
बताया जा रहा है कि थाना गलशहीद क्षेत्र जहा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष का निवास है वहां एक गहरा नाला बना हुआ था। दरअसल यात्रा के दौरान सुरक्षा घेरा तोड़ने की कोशिश करने में जुटे कुछ कार्यकर्ता अचानक नाले पर आ जाने के कारण जमीन पर गिर गए। कुछ समय के लिए वहां भगदड़ मच गई। मगर थोड़ी देर के बाद माहौल सामान्य हो गया।
भगदड़ का वीडियो भी सामने आया है। वहीं दूसरी ओर एक नजारा और देखने को मिला जहा राहुल गांधी की निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा के दौरान घोड़े पर बैठकर कांग्रेसी जश्न मना रहे थे इसी दौरान पुलिस के जवानों द्वारा घोड़े को हटाए जाने के दौरान एक घोड़ा अचानक बिदक गया और राहुल गांधी की एस्कॉर्ट में चल रही कार के गेट से टकरा गया। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
आप इस वायरल वीडियो में देख सकते है कि किस तरह से राहुल गांधी की एस्कॉर्ट में चल रही कार के गेट से अचानक घोड़ा टकराता है और घोड़े को भी चोट पहुंचती हुई नजर आ रही है।