मुरादाबाद में झोलाछाप ने ले ली नवजात और प्रसूता की जान, हंगामा

परिजनों का हंगामा, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने झोलाछाप के क्लीनिक को किया सील

मुरादाबाद के कुंदरकी में झोलाछाप ने नवजात और प्रसूता की जान ले ली। गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए झोलाछाप के अस्पताल को सील कर दिया है। जबकि अस्पताल की संचालिका पहले ही मौके से फरार हो गई।

राहुल निवासी ग्राम इमरतपुर सिरसी ने बताया कि प्रसव पीड़ा के चलते अपनी पत्नी पूजा (24 वर्ष) को शनिवार की शाम कुंदरकी में बरेली वाली गली स्थित अलशिफा अस्पताल में भर्ती कराया था। रात में झोलाछाप महिला चिकित्सक की गलती के कारण प्रसव के दौरान उसके नवजात बच्चे की मौत हो गई। जबकि महिला की हालत बिगड़ गई और उसको ब्लीडिंग होने लगी। इसके बाद भी महिला डॉक्टर ने सुबह तक उनको धोखे में रखकर उसकी पत्नी को अपने पास रखा और सुबह को हालत सही बताते हुए उसकी पत्नी को घर भेज दिया।

राहुल ने बताया कि जैसे ही महिला गांव पहुंची तो वहां पर सुबह 7:00 बजे उसकी मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया। जिसके बाद सूचना पर कुंदरकी पुलिस भी मृतका के घर पहुंच गई। मामले को लेकर राहुल के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। अस्पताल संचालिका पीड़ित परिवार पर दबाव बनवाकर समझौते का प्रयास करने में जुटी है। पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की है। झोलाछाप चिकित्सक फरार बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *