मुरादाबाद: एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा सत्पुरुष बाबा फुलसंदे वालों का तीन दिवसीय कार्यक्रम खुशहालपुर में आयोजित किया जा रहा है। बाबा के अनुयायी तीन दिन तक उनके प्रवचनों का आनंद ले सकेंगे। आज देर रात तक बाबा फुलसंदे वाले मुरादाबाद पहुंच जाएंगे।
उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में सत्पुरुष बाबा फुलसंदे बालों के मुखारविंद से प्रवचन 3 दिन तक महाराज जी के अनुयाई सुनने का आनंद लेंगे। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 20-21 और 22 दिसंबर को एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा सतपुरुष बाबा फुलसंदे वालों का दिव्य सत्संग रॉयल बैंक्विट हॉल दानशाह की मिलक शाहपुर रोड खुशहालपुर में आयोजित होगा।
दिव्य सत्संग की तैयारी पूर्ण होने के पश्चात बाबा के अनुयाई जागेश शर्मा ने कहा कि दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक बाबा जी के प्रवचनों को उनके भक्तगण ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से सुन सकेंगे। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में भक्तगण कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और बाबा जी के प्रवचनों का आनंद उठाएं।