मुरादाबाद, संसार टुडे। पुरानी पेंशन योजना बहाली को संयुक्त मंच की ओर से निकाला गया पेंशन रथ शनिवार को जिले में प्रवेश कर गया। दोपहर में पेंशन रथ का स्वागत केंद्रीय, राज्य कर्मचारी संगठन व शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने नया मुरादाबाद स्थित एमडीए कार्यालय पर किया। यहां से बाइक रैली के जरिए कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर आवाज बुलंद की।
एमडीए कार्यालय पर रैली का स्वागत
एमडीए कार्यालय पर पेंशन रथ के स्वागत के बाद राज्य कर्मचारियों ने बाइक रैली के माध्यम से कर्मचारियों की एकता का अहसास कराया। बाइक रैली गागन, चौधरी चरण सिंह चौक, फव्वारा चौक होते हुए आंबेडकर पार्क पहुंची। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष श्रीकांत यादव ने बताया कि पुरानी पेंशन राज्य कर्मचारियों का हक है और वह इसे लेकर रहेंगे।
ये भी पढ़ें- कभी जेई तो कभी अधिकारी बन कर लोगों को ब्लैकमेल कर रहा कथित पत्रकार
राज्य कर्मचारी और शिक्षक हुए शामिल
कर्मचारियों-शिक्षकों से बड़ी संख्या में रैली में शामिल होकर पुरानी पेंशन बहाली के लिए आवाज बुलंद की। वक्ताओं ने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगों को नहीं माना तो वह व्यापक स्तर पर आंदोलन को बाध्य होंगे। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों ने राज्य कर्मचारी और शिक्षकों से 10 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित रैली में शामिल होने की अपील की।