सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में खुली थी प्यारेलाल पाये वाले की मीट की दुकान
मुरादाबाद, संसार टुडे। मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में कोर्ट रोड स्थित प्यारेलाल पाये वाले ढाबे पर पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने हंगामा किया। बजरंग दल के पदाधिकारियों ने पुलिस प्रशासन से मांस की दुकान के स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र कोर्ट रोड स्थित दुर्गा मंदिर से चंद कदम की दूरी पर राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने मिलकर विरोध प्रदर्शन करते हुए प्यारेलाल मांस बेचने वाले संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। हालांकि जब दुकान के बाहर हंगामा हुआ तो प्यारेलाल पाये वाला मीट की दुकान का स्वामी बजरंग दल पदाधिकारियों के सामने हाथ जोड़ता नजर आया।
सावन माह में मांस दुकानें खोलने पर है पाबंदी
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना था कि उत्तर प्रदेश सरकार का आदेश है कि शनिवार रविवार और सोमवार को मांस की दुकानें नहीं खुलेंगी, मगर रोक के बावजूद पुलिस की मिलीभगत से मशहूर प्यारेलाल के ढाबे पर धड़ल्ले से मांस खुलेआम बेचा जा रहा है। इतना ही नहीं उनका कहना है कि दुर्गा मंदिर से चंद कदम की दूरी के बराबर में मौजूद है प्यारेलाल पाये वाला की मांस की दुकान।
मंदिरों के पास बेचा जा रहा मांस
सावन माह के महीने में भी प्यारे लाल पाये वाले द्वारा मांस बेचने का का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है। जिसकी सूचना बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लगी तो सूचना मिलने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर मांस बेचे जाने का विरोध किया।
मांस कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
आपको बता दें बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशों की अवहेलना इस तरह के मांस बेचने का कारोबार करने वाले लोगों के द्वारा की जा रही है। जिसका हम विरोध करते हैं। वहीं आज हमने जिला प्रशासन से लिखित में शिकायत कर मांग की है कि रेल चौकी अंतर्गत प्यारेलाल पाये वाले ढाबा स्वामी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।