मुरादाबाद सिविल लाइंस क्षेत्र के चंद्रनगर मोहल्ले में बुधवार को ओजस हेल्थ केयर का शुभारंभ हुआ। आपको बता दें कि विधिविधान से शुरू हुए ओजस हेल्थ केयर की संचालिका डॉक्टर नेहा शरद लाल हैं जो एमबीबीएस हैं। जिनके द्वारा आज पहले दिन ही कई मरीजों को देखकर उनका हाल जाना।
दरअसल बताया जा रहा है कि चंद्रनगर में अभी तक कोई भी एमबीबीएस डॉक्टर नहीं था और यहां के लोगों को इलाज के लिए सिविल लाइंस और गांधीनगर की तरफ जाना पड़ता था। लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि लोगों को कम कीमत में बेहतरीन इलाज मिल पाएगा। इस मौके पर डॉ. सुमित कुमार, डॉ. नेहा शरद लाल, डॉ. हीरालाल पासी, मुनेश कुमार, गीता रानी, सतीश कुमार, करन सिंह, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।