Moradabad, Manoj Kashyap: नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के प्रभावी होने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी जनपद में पूरी तरह से सतर्कता बरत रहे हैं। शुक्रवार को जुमे की नमाज पर जिलेभर में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी सतर्क रहे। नमाजियों की सुरक्षा को मस्जिदों के आसपास भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात रहा।
एसएसपी हेमराज मीना के निर्देश पर पुलिस अधिकारी महानगर में भ्रमण करते रहे। महानगर में मुगलपुरा थाना क्षेत्र में जमा मस्जिद चौराहा पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। यहां सीओ कोतवाली कुलदीप गुप्ता के नेतृत्व में थाना पुलिस और पीएसी के जवान सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहे।
मुगलपुरा थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि जुमे की नमाज को लेकर शासन स्तर से अलर्ट भी जारी किया गया था। सभी जनपदों में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए थे। असामाजिक तत्वों एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विशेष निगरानी की जा रही है। इसी तरह जिले अन्य हिस्सों में भी मस्जिदों के पास सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई थी। जिले में इसी तरीके से शांतिपूर्ण वातावरण में सकुशल जुमे की नमाज संपन्न कराई गई है।