आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में अब तक दर्ज हो चुके हैं तीन मुकदमे
Lok Sabha Election 2024 सपा प्रत्याशी रुचि वीरा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। India गठबंधन से सपा की उम्मीदवार एक के बाद एक तीन मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। इस बार तीसरा मुकदमा उनके खिलाफ पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को मंच से हड़काने के आरोप में दर्ज किया गया है।
मुरादाबाद में आचार संहिता के उल्लंघन मामले में मुगलपुरा थाने में रूचि वीरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। जनसभा के दौरान उन्होंने अपने भाषण में पुलिस को भाजपा का दलाल और भाजपा का एजेंट बताया था। पुलिस अधिकारियों को भी चेतावनी दी थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया ।
आपको बता दें मुरादाबाद लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी रुचि वीरा, जिलाध्यक्ष जयवीर यादव समेत पांच सपाइयों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और भड़काऊ भाषण देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। दरअसल जीआईसी मैदान के जनसभा को संबोधित करते हुए सपा कांग्रेस गठबंधन उम्मीदवार रुचि वीरा ने माइक से पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों पर उनके कार्यकर्ता को जनसभा में आने से रोकने का आरोप लगाते हुए कहा था कि पुलिस अधिकारी और कर्मचारी अपनी औकात में रहें। वह भाजपा के एजेंट न बनें। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।