अवैध संबंधों के चलते चाची के साथ मिल भतीजे ने कर दी चाचा की हत्या

पति की शराब की लत की वजह से परेशान थी रिंकी, पुलिस ने चाची-भतीजे को गिरफ्तार कर जेल भेजा

Moradabad, Manoj Kashyap: चाची और भतीजे ने मिलकर युवक की हत्या कर दी। हत्यारोपी पत्नी और भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। चाची और भतीजे के बीच अवैध संबंध थे और चाची के उकसाने पर भी भतीजे ने चाचा की हत्या कर दी।

पुलिस लाइन सभागार में प्रेस कांफ्रेंस में एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने बताया कि हरदयाल भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव मेदनीपुर का रहने वाला था और मेहनत मजदूरी करता था। वह शराब का आदी था। आए दिन घर में पत्नी रिंकी से झगड़ा करता रहता था। उसकी शराब की लत की वजह से हरदयाल की पत्नी रिंकी और उसके भतीजे सुनेपाल के बीच प्रेम संबंध हो गए। धीरे-धीरे इसकी भनक परिवार वालों को भी हो गई थी। हरदयाल भी अवैध संबंधों का विरोध करता था। लिहाला रोज रोज के विवाद के कारण रिंकी और सुनेपाल ने हरदयाल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

पत्नी और भतीजे ने घोंट दिया हरदयाल का गला 

एसपी देहात ने बताया कि दो अप्रैल की रात हरदयाल यादव पुत्र कल्लू सिंह की रिंकी और सुनेपाल ने गला घोंटकर हत्या कर दी। हरदयाल की पत्नी रिंकी और उसके दिव्यांग भतीजे सुनेपाल पुत्र रूप सिंह पर कोई संदेह न करे इसलिए रिंकी की सहमति से सुनेपाल ने उसके हाथ-पैर बांधकर वह रात में ही अपने घर जाकर सो गया था। सुबह जब रिंकी की बड़ी बेटी खुशबू सोकर जगी तो उसने अपनी मां (रिंकी) के हाथ-पैर बंधे देखे तो उसने शोर मचाया। आसपास के लोगों ने आकर रिंकी के हाथ-पैर खोले और पुलिस को खबर की थी।

दिव्यांग होने के कारण सुनेपाल की नहीं हो पा रही थी शादी

एसपी देहात ने बताया कि रिंकी व सुनेपाल गुरुवार की सुबह भागने की फिराक में थे। इसकी खबर लग गई तो पुलिस ने इनके गांव पहुंचकर दोनों को हिरासत में लिया और थाने लाकर इन दोनों से सख्ती से पूछताछ की गई तो इन लोगों ने जुर्म कबूल कर लिया। हरदयाल की हत्या के मामले में उसके मामा भूरे सिंह पुत्र रामलाल की तहरीर पर अभियुक्त रिंकी पत्नी स्वर्गीय हरदयाल और सुनेपाल के विरुद्ध भोजपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। रिंकी और उसके प्रेमी सुनेपाल ने हरदयाल को दुपट्टे से गला घोंटकर मार डाला था। अभियुक्त सुनेपाल ने पुलिस को बताया है कि उसकी चाची रिंकी का उसके साथ काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दिव्यांग होने के कारण सुनेपाल की शादी नहीं हुई थी। कुमार व विनय धामा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *