प्यार की खातिर तोड़ी मजहब की दीवार, मानसी बन नरगिस ने लिए 7 फेरे

मांग में सिंदूर भरकर थाने पहुंची नरगिस, पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार

प्यार की खातिर युवती ने अपना नाम और धर्म बदल लिया और नरगिस से मानसी बन गई। युवती दूसरे समुदाय के युवक के साथ 11 मई को गांव से चली गई थी। प्रेमी से शादी के बाद युवती मांग में सिंदूर भरकर छजलैट थाने पहुंची। युवती ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी मर्जी से प्रेमी की खातिर धर्म बदल लिया है और अब मानसी बनकर हिंदू रीति-रिवाज से पप्पू से शादी की है। युवती ने पुलिस ने सुरक्षा की गुहार लगाई है।

थाना छजलैट के गांव पचोकरा निवासी नरगिस का लगभग दो साल से गांव के ही पप्पू से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्यार परवान चढ़ा तो 11 मई की सुबह नरगिस अपने प्रेमी पप्पू के साथ घर से फरार हो गई। नरगिस की मां ने पप्पू पर बहला फुसला कर अगवा करने का आरोप लगाते हुए छजलैट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामला दो अलग-अलग समुदाय का होने के कारण गांव में तनाव भी था।

पुलिस का दबाव बढ़ा तो नरगिस अपने प्रेमी पप्पू और अधिवक्ता के साथ थाने पहुंच गई। उसकी मांग में प्रेमी पप्पू के नाम सिंदूर भरा था। नरगिस ने पुलिस को बताया कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से पप्पू के साथ हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली है। इसके साक्ष्य के रूप में फोटो और वीडियो भी दिखाई। उसने यह भी कहा कि अपनी मर्जी से हिंदू धर्म स्वीकार किया है।

युवती के आने की सूचना पर उसके परिजन भी थाने पर पहुंच गए। वह लोग युवती से मिन्नतें करके उसे अपने साथ चलने के लिए कहते रहे, लेकिन वह परिवार के साथ जाने को तैयार नहीं हुई। बाद में पुलिस ने युवती का बयान दर्ज कर और कोर्ट में पेश किया, जहां से वह प्रेमी से पति बने पप्पू के साथ उसके घर चली गई। थानाध्यक्ष छजलैट अर्जुन त्यागी ने बताया कि युवती मंगलवार को अधिवक्ता के साथ थाने आई और अपने बालिग होने का प्रमाणपत्र दिखाते हुए मर्जी से शादी करने की बात कही है। युवती का कोर्ट में बयान कराया गया, जहां उसने प्रेमी के साथ जाने की इच्छा जताई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *