बजरंग दल पदाधिकारियों का आरोप घर में चलता है देह व्यापार का धंधा, 500 रुपए में 1 घंटा बंद कमरे में जिस्मफरोशी का धंधा
मुरादाबाद नागफनी थाना क्षेत्रांतर्गत चिराग नर्सिंग होम के बराबर वाली गली के अंदर बने एक मकान में रोजाना युवतियों से धंधा कराये जाने और लव जिहाद की शिकायत थाना नागफनी पुलिस को बजरंग दल कार्यकताओं द्वारा की गई।
शिकायत के कुछ ही देर के बाद थाना नागफनी पुलिस के उप निरीक्षक योगेष्ट कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचे। इस बीच घर के बाहर मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे। आपको बता दें पूरी गली में चर्चा ये रही की एक महिला अपने मकान में धंधा कराने का काम करती है।
बताया यह भी जा रहा है कि उसके घर में एक महिला व उसका एक बेटा व एक बेटी भी है। लेकिन, इन लोगों के सामने यह धंधा आए दिन चलता रहता है। पुलिस की रेड चेकिंग के दौरान घर में घर की स्वामी महिला के अतिरिक्त एक अन्य और युवती मिली। जबकि आरोपी युवक मौके से फरार हो गया।
घर में पुलिस को युवती मिली लेकिन घर की मालकिन ने उस युवती को अपना रिश्तेदार बता दिया। फिलहाल पुलिस ने शिकायतकर्ता को थाने में बुलाया है। चलिए पूरा खुलासा अगले अंक में जल्द होगा कि कौन घर की महिला स्वामी है और वे कौन-कौन व्यक्ति हैं जो इस जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल हैं। फिलहाल यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।