Moradabad : प्रेमी ने शादी से इनकार किया तो आत्महत्या करने रामगंगा में कूद गई युवती

  • नदी के किनारे खड़े शिवम ने तेज लहरों से लड़कर युवती को बचाया

  • गंभीरहालत में युवती को पुलिस ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती

मुरादाबाद, संसार टुडे। चार साल से शारीरिक शोषण कर रहे प्रेमी के शादी से मुकरने पर युवती ने जान देने के इरादे से रामगंगा नदी में छलांग लगा दी। संयोग से नदी किनारे खड़े शिवम नाम के युवक ने डूब रही युवती को देख लिया और उसने नदी से किसी तरह युवती को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची युवती को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

यह भी पढ़ें-  कभी जेई तो कभी अधिकारी बन कर लोगों को ब्लैकमेल कर रहा कथित पत्रकार

प्रेम में छली गई युवती कटघर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। उसका थाना क्षेत्र के ही भैंसिया गांव निवासी मार्केटिंग का काम करने वाले युवक से पिछले चार से प्रेम-प्रसंग है। वह उसे पत्नी की तरह रख रहा था और उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। कई बार युवती का उसने गर्भपात भी कराया। लेकिन, अब प्रेमी ने युवती से शादी से करने से साफ इनकार कर दिया। इससे आहत होकर युवती ने रामगंगा नदी में पुल की रेलिंग पर चढ़कर आत्महत्या करने के लिए छलांग लगा दी।

युवती की जान बचाने को नदी की तेज लहरों से लड़ गया शिवम

युवती के नदी में कूदते ही कुछ लोगों ने देख लिया तो उसे बचाने के लिए नदी किनारे खड़े शिवम ने भी नदी में छलांग लगा दी। नदी में पानी का वेग अधिक है। युवती काफी दूर तक तेज धार में बहती जा रही थी, गनीमत रही कि डूब रही युवती को शिवम नाम के युवक ने पकड़ लिया और साथियों की मदद से उसे किनारे लाया। फिर उसके पेट में भरा पानी निकालकर यूपी डॉयल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया।

कटघर के भैंसिया गांव का रहने वाला है युवती का प्रेमी

प्रेम में छली गई युवती का प्रेमी कटघर थानाक्षेत्र के गांव भैंसिया गांव का रहने वाला है। नदी से बाहर निकाली गई युवती को बेहोशी की हालत में पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इलाज के दौरान युवती ने होश में आने के बाद अपने भाई का मोबाइल नंबर पुलिस को दिया। जिला अस्पताल पहुंचे युवती के भाई ने बताया कि उसकी बहन का कई साल से थाना कटघर के भैंसियां गांव के रहने वाले युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा है।

पत्नी की तरह रख रहा था युवक

युवती के भाई का कहना है कि युवक ने बहन से शादी करने से इंकार कर दिया तो बहन घर से बिना बताए निकल गई और रामगंगा नदी में जाकर कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। जिला अस्पताल में युवती के होश में आने पर उसने बताया कि पिछले चार साल से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा है। प्रेमी ने उसे पत्नी की तरह अपने साथ रखा है। अब वह निकाह से इंकार कर रहा है। उधर, प्रेमिका के रामगंगा नदी में कूदकर आत्महत्या करने के प्रयास की घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही आरोपी प्रेमी फरार हो गया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *