मुरादाबाद में कांठ रोड पर बेकाबू रोडवेज बस ने स्कूटी सवार शिक्षिका को रौंद दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके भाई घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर जाम लग गया। जिससे राहगरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हादसे के बाद पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है।
रामगंगा विहार सोनकपुर स्टेडियम के पास की रहने वाली गीता मिश्रा पत्नी अजय शंकर मिश्र मूंढापांडे प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक थीं। रविवार को वह अपने तेहरे भाई सुनील गोयल के साथ डॉक्टर के यहां दवा लेने जा रही थीं। इसी दौरान कांठ रोड पर मधुवनी के पास वह हादसे का शिकार हो गईं। यहां धामपुर डिपो की बस ने स्कूटी को रौंद दिया।
गीता मिश्रा मूंढापांडे प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक थीं, उनके पति अजय शंकर मिश्र जिला न्यायालय में स्टेनो पद से सेवानिवृत्त हैं। मृतक गीता के परिवार में एक बेटा शिवांश मिश्र है, जो घर पर ही रहकर अकाउंट का काम देखता है। सिविल लाइंस थानाध्यक्ष राम प्रसाद शर्मा ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।