देवी स्वरूपा कन्याओं को जिमाकर भक्तों ने उन्हें आकर्षक उपहार भी दिए
Moradabad: शारदीय नवरात्रि की महा अष्टमी पर मां दुर्गा की आठवीं शक्ति देवी महागौरी की पूजा कर घर-घर कन्या पूजन किया गया। भक्तों ने माता रानी को हलवा पूड़ी का भोग लगाया। भक्तों ने देवी स्वरूपा कन्याओं को जिमाने के बाद उन्हें उपहार भी भेंट किए। बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामनवमी पर भी कन्या पूजन कर शारदीय नवरात्र व्रत का पारण करेंगे।
नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है जहां श्रद्धालु लगातार मंदिरों और अपने घरों में पूजा अर्चना कर रहे हैं तो वही आज शुक्रवार को भी मंदिरों में मां महागौरी की पूजा अर्चना की गई। वहीं नवीन नगर, अवंतिका कॉलोनी, रेलवे हरथला कॉलोनी, चंद्र नगर समेत पूरे शहर और ग्रामीण अंचल में शुक्रवार यानी अष्टमी के दिन श्रद्धालुओं ने घरों में कंजकें पूजकर नवरात्र व्रत का समापन किया।
इस मौके पर श्रद्धालुओं ने कंजकों को कहीं नकदी तो कहीं उपहार भी प्रदान किए गए। वहीं श्रद्धालुओं ने व्रत का समापन कर नौ देवियों के रूप में आई कन्याओं को हलवा,पूड़ी प्रसाद का भोग लगाकर देवी मां के प्रति आस्था प्रकट की। कटघर में काली मंदिर और अन्य देवी मंदिरों पर अष्टमी पर सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा।