Moradabad News: क्षेत्राधिकारी कोतवाली एवं थाना नागफनी प्रभारी द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत कोशल्या गर्ल्स इंटर कालेज में छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए। वहीं शक्ति दीदी ने छात्राओं को गुड टच व बैड टच की जानकारी दी।
बृहस्पतिवार को क्षेत्राधिकारी कोतवाली एवं नागफनी थाना प्रभारी चमन सिंह एवं महिला सुरक्षा दल द्वारा थाना नागफनी क्षेत्रांतर्गत कोशल्या गर्ल्स इंटर कॉलेज में महिला सशक्तीकरण जागरुकता अभियान के दौरान उपस्थित शिक्षिकाओं/छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जैसे वूमेन पॉवर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन नंबर 181, पुलिस सहायता नंबर 112, चाइल्डलाइन नंबर 1098 के विषय में जानकारी दी। साथ ही सरकार द्वारा महिलाओं व बालिकाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में बताया गया।