Moradabad, Manoj Kashyap: मुरादाबाद में थाना कटघर के गुलाबबाड़ी क्षेत्र में न्यू सिटी हॉस्पिटल के खिलाफ पीड़ित परिवार ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित परिवार ने प्रसव के दौरान चिकित्सक की लापरवाही से नवजात की मौत का आरोप लगाया है।
आपको बता दें कि सीएमओ को दिए गए शिकायती पत्र में मनोज कुमार पुत्र द्वारिका नाथ निवासी मोहल्ला कमला विहार बलदेवपुरी ने आरोप लगाते हुए अस्पताल में इलाज करने वाले डॉक्टर और अन्य स्टाफ के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है। दरअसल पीड़ित परिवार का आरोप है कि दिनांक 3/03/2024 को न्यू सिटी अस्पताल के अंदर उन्होंने अपनी गर्भवती महिला मरीज को भर्ती कराया था। जहां मरीज की जांच पूरी करने के बाद डॉक्टर ने ऑपरेशन कर दिया। डॉक्टर द्वारा किए गए गर्भवती महिला के ऑपरेशन के बाद जन्म लेने वाले बच्चे की जान चली गई और वहीं गर्भवती महिला की भी हालत बिगड़ने लगी। जिसके बाद उसे रेफर कर दिया गया।
वहीं परिजनों ने डॉक्टर पर ऑपरेशन में लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाते हंगामा किया था। हंगामा देख डॉक्टर अस्पताल से फरार हो गए थे। पीड़ित परिवार ने डॉक्टर और स्टाफ पर कार्रवाई किए जाने को लेकर मुरादाबाद के आला अधिकारीयो के साथ-साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि ऐसे बिना पंजीकृत के चल रहे अस्पतालों की जांच कर तुरंत कार्रवाई की जाए और और जो भी दोषी हो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।