Moradabad, Manoj Kashyap: मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना में घर दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ितों ने आरोप लगाते हुए कहा की उन्हें ठगी का अहसास होने पर आरोपियों से आवास के नाम पर ली गई रकम वापसी की मांग की तब उनके साथ मारपीट भी की गई।
पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पाकबड़ा क्षेत्र के पुराने थाने के पीछे इस्लाम नगर मोहल्ले की रहने वाली अफसाना सैफी, जहांआरा, जयरा खानम, रोमा, नगमा, रहीस, कफील सैफी एवं शबनम ने तहरीर देकर आरोप लगाते हुए कहा की शानू एवं उसकी पत्नी सायरून पाकबाड़ा और अजहर निवासी बिलारी ने अपने को वकील होने के साथ साथ सरकारी विभाग में अच्छी पकड़ बताते हुए प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर धन की मांग की।
पीड़ित ठग के जाल में फंस गये उन्होंने 30-30 हजार आरोपियों को दे दिए एवं कुछ रकम इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से भी दी गयी। बाद में जब उन सबने अपने-अपने आवास दिलाने की बात कही तो उन से टालमटोल की। जिससे उन्हें ठगी होने का अहसास हुआ। अपने साथ धोखा होने की जानकारी मिलते ही पीड़ितो के होश उड़ गए।
पीड़ितों ने ठगों से पैसे वापस करने की मांग की लेकिन, वह टालमटोल करने लगा। ज्यादा कहने पर उन सभी के साथ मारपीट की। प्रभारी निरीक्षक पाकबड़ा राजीव कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है मामले की जांच कराई जा रही है। मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।