वाकई अच्छे दिन आ गए हैं, डायल 112 पर तैनात सिपाही भी जनता को ब्याज पर मोटी रकम बांट रहा

सिपाही ने महिला यूट्यबर पर 12 लाख रूपए वापस न करने का लगाया आरोप, महिला का भी सिपाही पर धमकाने का आरोप

Moradabad, Manoj Kashyap: भाजपा शासन में आम आदमी की आय भले ना बढ़ी हो लेकिन सरकारी कर्मचारियों की आय कई गुना तक बढ़ गई है। आमदनी इतनी कि अब वह यह पैसा ब्याज पर भी उठाने लगे हैं। इसका फायदा जनता को भी मिल रहा है, उन्हें जरूरत के वक्त मोटे ब्याज पर ही सही लेकिन पैसा मिल जाता है। 

 ऐसा ही एक मामला जयंतीपुर चौकी क्षेत्र में सामने आया है यहां डायल 112 पर तैनात सिपाही ने महिला यूट्यबर पर एक दो लाख नहीं बल्कि 12 लाख रुपए वापस न करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है। 

जबकि महिला यूट्यबर साजिया परवीन का कहना है कि उसने 4 लाख रुपए ब्याज पर लिए थे जिसे वह वापस कर चुकी है।

महिला यूट्यबर का आरोप है कि अब सिपाही जबरन 12 लाख रुपए वापस करने को उस पर दवाब बना रहा है। सिपाही पर रकम वापस न करने पर महिला यूट्यबर के पति की दाढ़ी में आग लगाने की धमकी देने का आरोप है। इसका आडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महिला यह आरोप डायल 112 पर तैनात मनोज कुमार पर लगा रही है।

 सूत्रों के अनुसार बताया गया है कि चाय पीने वाले ढाबे पर महिला से हुई थी उस 112 पर तैनात सिपाही की मुलाकात। अब सिपाही का आरोप है कि 12 लाख ब्याज पर देने के बाद नहीं लौटा रही महिला।

पीड़ित सिपाही ने अब महिला के खिलाफ क्यों दिया आला अधिकारियों को ऐसा शिकायती पत्र, सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर क्यों दिए डायल 112 पर तैनात सिपाही ने उस महिला को ब्याज पर पैसे क्यों दिए और अब क्यों लगा दिया इस तरह का आरोप।

जबकि महिला के पति का आरोप है कि पैसे देने के बाद से मेरी पत्नी पर सिपाही मनोज बुरी नजर पर रखता है।

सिपाही की शिकायत पर महिला यूट्यबर के घर पहुंचे जयंतीपुर चौकी इंचार्ज देखें वीडियो –

एक ऑडियो भी योगी पुलिस के सिपाही का हो रहा है वायरल महिला को उसके पति की दाढ़ी को जला देने की सिपाही मनोज धमकी दे रहा है।

👉 सुने 112 पर तैनात सिपाही का ऑडियो जो हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *