पहले मंडी समिति में मारी जा चुकी हैं गोली , अब ठेलों में लगाई आग

Moradabad, Manoj Kashyap: सिविल लाइंस इलाके के रेलवे हरथला कालोनी छोटा चौराहा पार्क के पास सब्जी का ठेला लगाने वाले व चन्द्र नगर सैनी वाली गली निवासी लालमन और उनकी बीवी बिमला पिछले कई सालों से पार्क के पास सब्जी और पौधों का ठेला लगाने का कारोबार करते आ रहे हैं। जिससे उनकी तीन बेटियों का पालन पोषण किया जाता हैं ।

बीती रात लगभग दो बजे करीब कुछ अज्ञात लोगों ने सब्जी के ठेले पर आकर सब्जी ठेले के नीचे फेंककर उसमे आग लगा दी । सूचना मिलते ही लालमन ठेले पर आ गया आकर देखा तो दोनों ठेले पर रखा सब्जी का सारा सामान जलकर खाक हो गया था। जिसकी जानकारी डायल 112 को दी, मौके पर पुलिस घटनाक्रम को देख कर चली गई।

 ठेले के स्वामी ने बताया कि हमारा करीब 15 हजार रुपये का नुकसान हुआ है और हम पर काफी कर्ज भी है। ऐसे में इन लोगों ने हमारी रोजी-रोटी छीन ली और आग लगा दी। आगे कहा कि रेलवे कॉलोनी चौराहे पर रात में अंधेरा रहता है, कोई स्ट्रीट लाइट चालू नहीं है। नगर निगम प्रशासन इस पर ध्यान दें ताकि चोरी चकारी होने से रुक सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *