Moradabad, Manoj Kashyap: मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन्स क्षेत्र रामगंगा विहार स्थित एमआईटी में 14 जनवरी को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन करने वाले टाप रियल टीम चैनल के संचालक आमिर और दानिश द्वारा मौजूद सावर्जनिक मंच से महिलाओं को लेकर गलत भाषा का इस्तेमाल करते हुए मौजूद महिलाओं की लज्जा भंग करने के साथ अश्लील फब्तियां कसी गई।
कार्यक्रम में मौजूद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों अमन शर्मा और उनके साथियों ने कार्यक्रम में महिलाओं की लज्जा भंग किए जाने व अश्लील फब्तियां कसने का विरोध करते हुए शिकायत सीओ सिविल लाइन्स अर्पित कपूर से की। सीओ ने सावर्जनिक मंच पर महिलाओं को बेइज्जत करने के मामले की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल इंस्पेक्टर सिविल लाइन्स राम प्रसाद शर्मा को तहरीर के आधर पर कार्रवाई किए जाने के आदेश जारी किए।
जिस पर कल रात दोनों आरोपियों के खिलाफ अश्लीलता की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इतना ही नहीं जांच चौकी रामगंगा विहार प्रभारी राजवेंद्र कौर को सौपते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई किए जाने के आदेश दिए गए हैं।
एबीवीपी ने दिखाई गम्भीरता
मंच पर दोनों कलाकारों द्वारा महिलाओं के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। जिनका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस अभद्रता के मामले को गम्भीरता से लिया गया है। इतना ही नहीं कुछ नगरवासियों के साथ योगी सेना के पदाधिकारियों सरदार बग्गा ने भी ट्विटर पर इस कार्यक्रम की आलोचना करते हुए इन दिनों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
उधर शुक्रवार की सुबह दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र बड़ी संख्या में रामगंगा विहार स्थित कालेज गेट पर पहुंच गए और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। सूचना मिलते ही सीओ सिविल लाइन्स अर्पित कपूर, इंस्पेक्टर सिविल लाइन्स राम प्रसाद शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और छात्रों को बताया गया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ उनकी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।