Moradabad, Manoj Kashyap: थाना कटघर के गांव देवापुर की इमलाक में उस समय हड़कंप मच गया, जिस समय भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा के ज़िला पंचायत सदस्य जगत सिंह सैनी किसी बात से नाराज़ हो कर उठकर चल दिए। कुछ लोगों ने उन्हें रोकनें की कोशिश की मगर बात बढ़ गई।
जगत सिंह सैनी ने अपना रिवाल्वर निकाल कर तीन राउंड गोलियां चला दीं। जिससे भारत विकसित भारत संकल्प यात्रा के वाहन के परिचालक के वाहन की खिड़की से पार होकर निकल गई।
फायरिंग में एक युवक के घायल होने की सूचना है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है, खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।