मुरादाबाद: रमजान और होली के मद्देनजर AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) के पदाधिकारियों ने ज़िलाध्यक्ष मोहिद फ़रगानी के नेतृत्व जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान महानगर अध्यक्ष वकी रशीद ने बताया कि आगामी दिनों में रमजान का पवित्र महीना शुरू होने वाला है और इसी बीच होली का पर्व भी मनाया जाएगा। इसको देखते हुए प्रशासन से आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की मांग की गई है।
ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से अपील की गई कि रमजान और होली के दौरान बिजली आपूर्ति बिना किसी रुकावट के जारी रहे, ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो। इसके अलावा नगर निगम से शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने, नालों की सफाई कराने और सड़कों के गड्ढों को भरवाने की भी मांग की गई।
महानगर अध्यक्ष ने यह भी कहा कि मुरादाबाद में कई स्थानों पर अवैध रूप से रोड ब्लॉक किए गए हैं, जिससे आम जनता को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। विशेष रूप से रमजान के दौरान यह परेशानी और बढ़ सकती है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि रोड ब्लॉकेज हटवाने की तत्काल कार्रवाई की जाए।
इसके साथ ही, वकी रशीद ने शांति व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया और मांग की कि ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए जो भाईचारे के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करें। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन को धारा 151 की जगह और कठोर धाराओं में कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि त्योहारों के दौरान सौहार्द्रपूर्ण माहौल बना रहे। उन्होंने प्रशासन से सभी आवश्यक कदम उठाने की अपील की ताकि शहरवासी बिना किसी दिक्कत के अपने-अपने त्योहार मना सकें।
इस मौके पर पश्चिम प्रदेश अध्यक्ष युवा अहताशाम मंसूरी, साजिद सैफ़ी, मुहम्मद आमिल, अरशद सैफ़ी, खालिद चौधरी, असद नईमी, महमूद अली, सूफी आकिल, ज़रीफ़ अहमद, मुजीबुर्रहमान, जिला और महानगर इकाई के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे।