मुरादाबाद: गत वर्षों की तरह इस साल भी महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद ए वतन नवाब मज्जू खां के मज़ार पर गणतंत्र दिवस मनाया गया आला प्रशासनिक अधिकारी,एस०पी सिटी, एस०ओ०गलशहीद, सांसद रुचि वीरा जी, कमेटी के अध्यक्ष वकी रशीद एडवोकेट, अथर अंसारी, सुहैल खान कमेटी महासचिव ने चादर पोशी की और फ़ातिहा का एतेमाम किया गया।इस मौके पर कमेटी की तरफ़ से अध्यक्ष वकी रशीद एडवोकेट ने नवाब मज्जू खान के नाम पर एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी और सूफ़ी अम्बा प्रसाद के नाम पर जर्नलिज़म का एक कॉलेज बनाने की मांग दोहराई।
इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष वकी रशीद ने पुरे मुल्क को 76 वे गणतंत्र दिवस की मुबारकबाद पेश की।कार्यक्रम की अध्यक्षता हाफ़िज़ ने की, संचालन फ़िरोज़ खान ने किया,सुहैल खान ने कार्यक्रम को ओर्गनाइजड किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से, इनामुलहक शाने अली शानू साहिल शम्सी, तालिब अंसारी, गुड्डू आज़म खान शुजात अली अली वारिस, आमिर आरिश,आसिम खान, रौनक खान सैय्यद राशिद अली जाबर खान,ख्याल मुरादाबादी सैय्यद वाहजूद्दीन आसिम खान,शाहनवाज़ मलिक सलमान खान रहीम खान,अबू बकर अंसारी सैय्यद अक़दस आदि लोग शामिल रहे!