Moradabad, Manoj Kashyap : जनपद के कटघर थाना क्षेत्र के लाजपत नगर की रहने वाली गर्भवती विवाहिता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। विवाहिता का आरोप है कि उसका पति और ससुराल वाले दहेज में 16 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। मांग पूरी न होने पर मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया।
पीड़िता का कहना है कि वह सात माह के गर्भ से है और उसके छोटे-छोटे तीन बच्चे हैं वह ऐसे में कहां जाए। वहीं पीड़िता का यह भी आरोप है कि उसे तीन तलाक देने की धमकी भी दी जा रही है। पीड़ित विवाहिता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक शिकायती पत्र देते हुए इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।
बता दें की कटघर थाना क्षेत्र के लाजपत नगर की रहने वाली विवाहिता निदा जावेद पत्नी एजाजुल आबिदीन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसके ससुराल वाले 16 लाख रुपये दहेज की मांग कर रहे हैं और मांग पूरी न होने पर उसके पति का दूसरा निकाह करने की बात कर रहे हैं।
पीड़िता का आरोप है कि ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया, जबकि वह सात माह की गर्भवती है और उसके छोटे-छोटे तीन बच्चे भी हैं। ससुराल वाले तीन तलाक की धमकी भी दे रहे हैं। ऐसे में वह क्या करें, पीड़ित विवाहिता ने इस मामले में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगाई है।