Moradabad, Manoj Kashyap: मुरादाबाद जनपद के थाना पाकबड़ा क्षेत्र के गांव सब्जी उमरीपुर निवासी अली वारिस का पड़ोस के ही नदीम, नईम, आरिफ और नाजिम से घर के बराबर में खाली पड़ी जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है। बताया जा रहा है बीती कल रात जब अली वारिस परिवार के साथ घर में बैठा हुआ है तभी चारो लोगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों ने पीटना शुरू कर दिया।
इसमें अली वारिस, उसका भाई अली शेर घायल हो गया। हमले में अली वारिस को काफी चोटें आई हैं। पाकबड़ा पुलिस ने घायल अली वारिस को इलाज व मेडिकल के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराते हुए कुछ हमलावरों को हिरासत में ले लिया है।