पीड़ित ने डीआईजी को शिकायत पत्र देकर की आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
Moradabad, Manoj Kashyap: मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित ने डीआईजी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
तहसील ठाकुरद्वारा के गांव पाडला के रहने वाले सुशील त्यागी ने डीआईजी कार्यालय में दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसके गांव के ग्राम प्रधान ने क्षेत्रीय लेखपाल से साठगांठ करके प्रधान के पति कुलदीप व प्रदीप पुत्र गजपति निवासी पाडला ने ग्राम समाज की जमीन को गलत तरीके से अपने नाम बैनामा कराया था और उक्त लोगों पर मुकदमा भी चल रहा है।
इस सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद को भी दिया जा चुका है। उनके द्वारा थाना ठाकुरद्वारा पुलिस को आदेश कर दिया गया, लेकिन उक्त थाने के विवेचक ने गलत तरीके से अपनी गलत रिपोर्ट लगा दी।
पीड़ित सुशील त्यागी के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा गया है जमीनी रंजिश और अधिकारियों से शिकायत किये जाने की रंजिश के चलते प्रधान के पति कुलदीप, प्रदीप व गजेन्द्र खुलेआम जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। एक माह पूर्व पीड़ित के साथ मारपीट भी की गई, पीड़ित ने थाने में भी शिकायत की। मगर पुलिस ने कोई भी कार्यवाही नहीं की। पीड़ित सुशील त्यागी ने अब डीआईजी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।