Moradabad Double Murder: जमीन की रंजिश में कर दिया भतीजे और सात माह की गर्भवती बहू का कत्ल

Moradabad: भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव परसुपुरा बाजे में रविवार तड़के संपत्ति के विवाद में शिक्षक चाचा ने सगे भतीजे और उसकी गर्भवती पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। बाद में आरोपी ने थाने में आत्मसमर्पण कर दिया।

परसुपुरा बाजे गांव में प्रबल कुमार का परिवार रहता है। ग्रामीणों के अनुसार, वरुण के पिता प्रबल कुमार व माता की बचपन में ही बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी। वरुण अपने पिता का अकेला पुत्र था। उसकी शादी दो वर्ष पहले जनपद बदायूं के थाना इस्लामनगर के गांव रफातपुर की बबीता से साथ हुई थी। वरुण की शादी के बाद से ही निजी स्कूल में शिक्षक चाचा प्रशांत कुमार उसकी संपत्ति पर नीयत रखता था। परिवार में भूमि के बंटवारे व संपत्ति को लेकर रंजिश चल रही थी। इनका एक मामला न्यायालय में भी विचाराधीन है। दो दिन पहले भी चाचा भतीजे में कहासुनी हुई थी। इसकी सूचना वरुण ने अपने ससुराल वालों को भी दी थी।

शनिवार रात वरुण पत्नी संग घर में सोया था। रविवार तड़के तीन बजे प्रशांत कुमार ने भतीजे वरुण (25) और उसकी पत्नी बबीता (22) की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी हाथ-पैर धोने के बाद सो गया। सुबह वह थाने पहुंचा, यहां उसने पुलिस से कहा कि उसने भतीजे व उसकी पत्नी की हत्या की है और वह आत्मसमर्पण करने आया है।

घटना की सूचना पर डीआईजी मुनिराज जी, एसएसपी हेमराज मीना, एसपी संदीप कुमार मीणा गांव पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की। मृतक के ससुर की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। थाना प्रभारी मोहित कुमार ने बताया की मृतक वरुण के ससुर की तहरीर पर आरोपी प्रशांत कुमार, उसकी गुड़िया व बेटा चार्ली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *