Moradabad : हिंदू धर्म अपनाने को आमिर ने किया आवेदन, पत्र सोशल मीडिया पर वायरल 

मुस्लिम धर्म छोड़कर बनना चाहता है हिंदू, बोला- अमित माहेश्वरी रखूंगा नाम

मुरादाबाद, संसार टुडे। मुरादाबाद का एक युवक मुस्लिम धर्म को त्यागकर हिंदू धर्म अपनाना चाहता है। उसने मंगलावर को जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह के समक्ष स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन के लिए आवेदन किया है।

मुस्लिम युवक के धर्म परिवर्तन के आवेदन पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को युवक का नियमानुसार धर्म परिवर्तन कराए जाने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को मुस्लिम युवक के धर्म परिवर्तन की सूचना के बाद शहर में चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया है।

धर्म परिवर्तन के लिए आवेदन करने वाला युवक आमिर अली मुगलपुरा कोतवाली क्षेत्र में प्रिंस रोड का रहने वाला है। मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म में आस्था जताकर हिंदू बनने के लिएं उसने आवेदन किया है। युवक ने जिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में अपना नाम अमित माहेश्वरी किए जाने की मांग की है।

यही नहीं आमिर का कहना है कि धर्म परिवर्तन के बाद उसकी जान को खतरा हो सकता है, लिहाज उसे सुरक्षा भी दिलाई जाए। जिलाधिकारी ने भी युवक का नियमानुसार धर्म परिवर्तन कराए जाने का आदेश दिया है।

मुस्लिम युवक का धर्म परिवर्तन का आवेदन पत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। फिलहाल मुरादाबाद में युवक के धर्म परिवर्तन किए जाने का मामला देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

 

 

2 thoughts on “Moradabad : हिंदू धर्म अपनाने को आमिर ने किया आवेदन, पत्र सोशल मीडिया पर वायरल 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *