-
गंभीर हालत में कॉसमॉस अस्पताल में भर्ती, दैनिक अमृत विचार में फोटोग्राफर हैं गंभीर रूप से घायल के पिता राजेश राजा
-
एसएसपी सतपाल अंतिल ने निजी अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली, आरोपियों की गिरफ्तारी को दिए कड़े निर्देश
Moradabad News मझोला के बुद्धि विहार में मंगलवार की रात करीब साढ़े आठ बजे केंद्रीय विद्यालय मुरादाबाद के 11वीं के छात्र वैभव (20) को बाइक सवार युवकों ने गोली मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आरोपी धमकी देते हुए भाग निकले। घटना के बाद एसपी सतपाल अंतिल ने भी कॉसमॉस पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी की और आरोपियों की गिरफ्तारी को मातहतों को कड़े निर्देश जारी किए।
बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी ने 15 दिन पहले ही वैभव को गोली मारने की धमकी दी थी। सिविल लाइंस के आशियाना कॉलोनी निवासी राजेश राजा दैनिक अमृत विचार समाचार पत्र में फोटो जर्नलिस्ट हैं। उनका बेटा वैभव मुरादाबाद में ही केंद्रीय विद्यालय में 11वीं कक्षा का छात्र है। मंगलवार शाम वैभव अपने दोस्त आयुष के साथ बुद्धि विहार में घूमने गया था। दोनों ऑटो में बैठ कर बुद्धि विहार में सेंट मेरी स्कूल के पीछे तालाब के पास पहुंचे थे। यहां रात करीब साढ़े आठ बजे बाइक सवार कुछ युवक पहुंच गए। उन्होंने वैभव और आयुष को घेर लिया। इस दौरान वैभव के कंधे में तमंचा सटाकर गोली मार दी। जिसमें वह घायल हो गया।
आरोप है कि हिमगिरी निवासी आरोपी अंकित यदुवंशी से 13 जून को मझोला क्षेत्र में वैभव का झगड़ा हुआ था। तब आरोपी अंकित रात में वैभव को उसके घर धमकाने पहुंच गया था। दरवाजा खटखटाया था और धमकी दी कि वह उसे देख लेंगे। आरोपी ने उस समय भी फायरिंग की थी। इस मामले की शिकायत राजेश राजा ने सिविल लाइंस थाने में की थी लेकिन, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उलटा मझोला थाने की पुलिस वैभव और उसके पिता पर दबाव बना रही कि वह उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज देगी।
घायल छात्र वैभव का कहना है कि उस पर हमला करने वाले अंकित यदुवंशी, सुमित, अमित और अन्य आरोपी शामिल थे। आरोपियों ने वैभव को धमकी दी कि वह उसके मां बाप और भाई बहन को भी अगवा कर लेंगे। हमलावरों के जाने के बाद आयुष ने इस मामले की जानकारी पुलिस और वैभव के परिजनों को दी। इसके बाद राजेश राजा और परिवार के लोग व रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए और घायल को दिल्ली रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां एक्सरे कराने पर पता चला कि गोली कंधे में धंसकर पीठ तक पहुंच गई है। वैभव को गंभीर हालत में यहां से रेफर कर दिया गया है। इसके बाद उसे कॉसमॉस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि हमलावरों की तलाश में पुलिस टीमें लगी हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।