दीवान एंड संस में गुरुवार से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करेगी एमडीए, कराई मुनादी

एमडीए टीम की निगरानी में लोहिया फर्म में चल रहा ध्वस्तीकरण का कार्य

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा गागन नदी के किनारे किए गए अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। एमडीए की इस कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। लोहिया फर्म में हुई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के बाद अब गुरुवार 9 मई से दीवान एंड संस में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई एमडीए करेगा। इसके लिए अधिकारियों ने बुधवार को फर्म के गेट पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की मुनादी कराई।

लोहिया में प्रबंधन खुद कर रहा अवैध निर्माण 

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने गागन तिराहा स्थित मिनी लाकड़ी बाईपास रोड पर बनी लोहिया, डिजाइनको व दीवान एंड संस निर्यात फर्म के कुछ निर्माण को अवैध बताते हुए एक माह पूर्व नोटिस जारी किया था। जिसमें एमडीए ने कहा था कि तीनों फर्म प्रबंधन द्वारा जो अवैध निर्माण किया गया है, उसे खुद तोड़ लिया जाए। लोहिया प्रबंधन अब एमडीए टीम की निगरानी में फर्म प्रबंधन खुद ही निर्माण को तोड़ रहे है। वहीं दूसरी ओर मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने दीवान एंड संस को भी अवैध निर्माण तोड़ने के लिए नोटिस दिया गया था। जिसके बाद अब एमडीए द्वारा दीवान एंड संस के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

फर्म के गेट पर अधिकारियों ने कराई मुनादी

एमडीए उपाध्यक्ष शैलेश कुमार के दिशा निर्देशन में गुरुवार को प्राधिकरण की टीम दीवान एंड संस के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करेंगी। जिसके लिए मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की टीम ने बुधवार शाम को मुनादी कराई। अभियंता रामप्रकाश खरे प्रवर्तन टीम के साथ दीवान संस एक्सपोर्ट फर्म पहुंचे ओर उन्होंने लाउडस्पीकर के द्वारा फर्म के मुख्य द्वार पर मुनादी कराई।

फर्म स्वामी कर रहे कार्रवाई में सहयोग : एमडीए उपाध्यक्ष

एमडीए उपाध्यक्ष शैलेष कुमार का कहना है कि गागन नदी के पास स्थित निर्यात फर्म लोहिया ब्रास, डिजाइनको व दीवान संस द्वारा नदी किनारे ग्रीन बेल्ट पर अवैध रूप से निर्माण किया गया है। इसलिए इन लोगों को अवैध निर्माण तोड़ने के लिए नोटिस जारी किया गया था। जिसके बाद प्राधिकरण की टीम ने लोहिया व डिजाइनको फर्म में अवैध निर्माण ध्वस्त किया है। फर्म के मालिक टीम की निगरानी में स्वयं ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करा रहे हैं और टीम का पूरा सहयोग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *