जनपद में मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में डिजाइनको फर्म के बाद दीवान एंड संस के खिलाफ प्रशासन की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है। दरअसल जनपद मुरादाबाद के दिल्ली रोड लाकडी फाजलपुर स्थित दीवान एंड संस पर पहुंची मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने लाल निशान लगाकर अवैध निर्माण में लगी अत्याधुनिक भारी मशीनों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं।
गुरुवार को MDA की टीम के पहुंचने पर इलाके में हड़कंप मच गया। दीवान एंड संस की ओर से MDA की टीम को आश्वासन दिया गया है कि फर्म द्वारा जो भी अवैध निर्माण किया गया है उसको वह स्वयं हटा लेंगे।
फर्म स्वामी जोगिंदरने जानकारी देते हुए बताया कि एमडीए द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने के साथ-साथ सहयोग भी कर रहे हैं और उनके द्वारा किए गए अवैध निर्माण को तोड़ना भी शुरू भी कर दिया है। उनका कहना था कि प्रशासन उनको थोड़ा समय और दे दे जल्द ही अवैध रूप से किए गए कब्जे को तत्काल हटा लिया जाएगा।