दो साल पहले सूर्यनगर लाइनपार निवासी गौरव सक्सेना से हुई थी चंचल की शादी
Moradaba, Manoj Kashyap: दहेज के लिए ससुरालियों ने विवाहिता को जहर देकर मार डाला। मृतका की तहरीर पर मझोला थाना पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। साथ ही पति, सास व ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कांशीराम कॉलोनी बी-ब्लाक निवासी मां कांता ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने बेटी की शादी 29 नवंबर 2021 को सूर्य नगर लाइनपार निवासी गौरव सक्सेना पुत्र राकेश सक्सेना के साथ की थी। कांता देवी का आरोप है कि शादी के बाद से ही गौरव और उसके घर वाले चंचल को अतिरिक्त दहेज के लिए परेशान कर रहे थे। 29 मार्च की रात चंचल को उसके पति गौरव, ससुर राकेश सक्सेना, सास रानी सक्सेना और ननद नैनसी व चचेरे ससुर ने एक राय होकर उसे जहर दे दिया। जिसके सेवन से चंचल की मौत हो गई थी।
कांता का कहना है कि घटना की रात एक बजे उनके पति चंद्र प्रकाश के पास बिटिया की ससुराल से फोन आया। खबर पाकर रात में ही मायके वाले बिटिया की ससुराल पहुंचे थे। जहां, मायके-ससुराल पक्ष के लोगों के बीच कहासुनी भी हुई। मामला पुलिस तक पहुंचा तो पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया था। कांता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ससुराल वालों के विरुद्ध दहेज हत्या, दहेज प्रताड़ना एवं क्रूरता के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी पति गौरव व इसके पिता राकेश सक्सेना, मां रानी सक्सेना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।