Moradabad, Manoj Kashyap: सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में दहेज के लिए ससुरालियों ने विवाहित को मारपीट कर जख्मी कर दिया। पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के हड्डी मिल गुलाब बाग निवासी पीड़िता ने अपनी ससुराल पक्ष के लोगों पर आरोप लगाते हुए बताया कि शादी के बाद से मेरा पति सादिक और मेरी सास नूरजहां और जेठ शादाब आए दिन मुझे प्रताड़ित कर दहेज की मांग कर रहे हैं। दहेज की मांग पूरी न करने पर मारपीट भी करते हैं।
पीड़िता का ये भी आरोप है कि मैं अपनी मां से मिलने के लिए घर आई थी लेकिन, मेरा पति सादिक मुझे अपने घर ले गया और मेरे साथ मारपीट करने लगा। जिसके चलते मेरे काफी चोटें आई हैं। पीड़िता ने इस मामले कि शिकायत पुलिस से की। मगर पुलिस ने मेरे पति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। बस मामूली सी धारा लगाकर मुकदमा दर्ज कर लिया। पीड़िता का यह भी आरोप है की पुलिस ने उनकी दी गई शिकायत को भी बदलवा दिया। फिलहाल पीड़िता का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।